17
कोटद्वार। अमर शहीद सेना मेडल मंदीप सिंह रावत के छठवें शहादत दिवस पर बुधवार को ग्रीन आर्मी की ओर से मेहरबान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में शहीद की स्मृति में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरूआत शहीद की माता सुमा देवी, विद्यालय प्रधानाचार्य चंदन नकोटी और ग्रीन आर्मी के स्वयं सेवकों ने शहीद मंदीप सिंह रावत के चित्र के आगे दीप जलाकर और पुष्प अर्पित कर किया। इसके बाद आयोजित गायन प्रतियोगिता में चेतन पहले, अंशिका दूसरे और आरुषि तीसरे स्थान पर रही। पेंटिंग प्रतियोगिता में कोमल ने पहला, आशीष ने दूसरा और जिया परवीन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में सिया जुयाल प्रथम, श्वेता बिंजोला द्वितीय और आरुषि भंडारी तृतीय स्थान पर रही। इस दौरान ग्रीन आर्मी अध्यक्ष शिवम नेगी, कोषाध्यक्ष उत्कर्ष नेगी, सौरव धूलिया, शिवांगी आदि मौजूद रहे।