जीआईसी भवन निर्माण को ग्रामीणों का अनशन आश्वासन पर समाप्त

by

गोपेश्वर (चमोली)। राजकीय इंटर कालेज निजमुला के भवन निर्माण कार्य में तेजी लाने को लेकर चला आ रहा आमरण अनशन समाप्त हो गया है। दरअसल जीआईसी निजमुला के भवन का निर्माण कार्य ग्रामीण निर्माण विभाग के द्वारा किया जा रहा था। पिछले चार सालों से अभी तक भवन निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। इसके चलते छात्र-छात्राओं को पठन पाठन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खास कर बरसात के दौरान पठन पाठन व्यवस्था प्रभावित हो रही थी। निर्माण कार्य में चल रही हीलाहवाली से नाराज ग्रामीण तीन पूर्व आमरण अनशन पर बैठ गए थे। उनकी मांग थी कि भवन निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए ताकि बच्चों की पठन पाठन व्यवस्था बाधित न हो।

मंगलवार को एसडीएम आरके पांडेय आमरण अनशन स्थल पर पहुंचे और आंदोलनकारी ग्रामीणों से विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में वार्ता की। विभाग की ओर से भरोसा दिया गया है कि 20 दिन के भीतर भवन निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा। इस तरह के लिखित आश्वासन के पश्चात आमरण अनशनकारी ग्रामीण अनशन तोड़ने को राजी हुए। एसडीएम ने बताया कि इस मामले में अब कोई हीलाहवाली नहीं होगी। छात्र हितों को प्राथमिकता दी जाएगी। इस दौरान पीटीए अध्यक्ष व पूर्व प्रधान बृजलाल, एसएमसी अध्यक्ष भीम सिंह, रघुवीर सिंह बिष्ट आदि आमरण अनशन पर बैठे थे। आमरण अनशनकारियों के समर्थन में ग्रामीण क्रमिक धरने पर रहे। इसके पश्चात एसडीएम पांडेय ने जूस पिलाकर ग्रामीणों का आमरण अनशन समाप्त कर दिया।

 

Related Posts