वाणा के ग्रामीणों ने बारिश को लाटू देवता से मांगी मन्नत

by

गोपेश्वर (चमोली)। बिन बारिश के सुखे की मार झेल रहे ग्रामीणों ने लाटू देवता तथा मां नंदा से बारिश की मनौती मांगी। देवाल ब्लॉक के वाण गांव के लोगों ने बारिश के लिए देवी देवताओं से मनौती मांगी। इस दौरान मनौती करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि बर्फवारी और बारिश के लिए सभी लोग तरस कर रह गए है। इसलिए आम लोगों की खुशहाली और फसलों को देखते हुए उनकी मन्नत पूरी की जानी चाहिए। इस दौरान ग्रामीणों ने लाटू देवता के मंदिर में पूजा अर्चना कर कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर बारिश और बर्फवारी न हुई तो सभी ग्रामीण लाटू देवता के मंदिर में तपरत करेंगे। इस अवसर पर ग्रामीणों ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण जन जीवन त्रस्त होकर रह गया है। बर्फवारी और बारिश न होने के चलते लोगों का जीवन बदहाल हो गया है। उन्होंने कहा कि हे ईष्ट देव तत्काल उनकी मनौती पूर्ण करें। इस दौरान वाण गांव के लाटू देवता के पुजारी खेम सिंह नेगी, प्रधान नदुली देवी, बीडीसी मेंबर हेमा देवी, नंदा राजजात पडाव के अध्यक्ष हीरा सिंह गढ़वाली, धामती देवी, हीरा सिंह पहाड़ी, चंद्र सिंह, प्रताप सिंह, भरत सिंह, अवतार सिंह, देवेंद्र सिंह, हीरा सिंह बुग्याली, खिलाफ सिंह, रघुवीर सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Posts