कार्मिकों को बूथों पर वेबकास्टिंग का प्रशिक्षण शुरू

by

गोपेश्वर (चमोली)। लोकसभा चुनाव को पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जनपद के 303 बूथों पर वेबकास्टिंग की जाएगी। शुक्रवार को जिला अधिकारी कार्यालय परिसर में 328 वेबकास्टिंग कार्मिकों को पांच पालियों में प्रशिक्षण दिया गया।      

मास्टर ट्रेनर प्रभात रावत ने वेब कास्टिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के साथ कैमरे के इंस्टॉलेशन, संचालन और नेट कनेक्टिविटी के बारे में जानकारी दी। सहायक नोडल वेबकास्टिंग सुमित सिंह और राजेश कुमार ने बताया कि मतदान के दिन 303 बूथों पर लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी और वेबकास्टिंग पर कन्ट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी। अर्थात इन केंद्रों में मतदान शुरू होने से लेकर मतदान की समाप्ति तक की पल-पल की गतिविधियों पर आयोग की सीधी नजर रहेगी। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 50 फीसदी मतदेय स्थलों पर लाइव निगरानी रखी जाएगी। जहां वेब कास्टिंग होनी है वहां पर विभिन्न चरणों में ट्रायल आयोजित किए जाएंगे।

Related Posts