27
कोटद्वार। व्यापार मंडल ने नगर निगम पर मनमानी व भेदभाव का आरोप लगाते हुए सोमवार को कोटद्वार के संपूर्ण बाजार को बंद रखने का आह्वान किया गया था जिसका की सोमवार को व्यापक असर दिखाई दिया। दो-चार व्यापारियों को छोड़कर सभी ने अपने प्रतिष्ठानों सुबह से ही बंद रखे । सभी व्यापारी लगभग सुबह 11 बजे हिंदू पंचायती धर्मशाला में एकत्रित हुए जहां से वह रैली के रूप में तहसील परिसर पहुंचे । तहसील में पहुंचकर व्यापारियों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि उन्होंने रविवार शाम को ही बाजार बंद करने का सभी व्यापारियों से आह्वान कर दिया था । इस अवसर पर अध्यक्ष प्रवीण भाटिया उर्फ भंजू, सचिव नवीन गोयल, कोषाध्यक्ष सुबोध कर्णवाल, लाजपत राय भाटिया, विवेक अग्रवाल, विनय भाटिया, रफ्फन चौधरी, इंद्र भाटिया, मोहन, संदीप, राजू भाटिया, अभिषेक, दीपक, नरेंद्र, विनय समेत बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।