कोटद्वार : ईडा बीट के जंगल में आग लगाते युवक गिरफ्तार

by

कोटद्वार। कोटद्वार रेंज के अंतर्गत ईडा बीट के जंगल मे आग लगाते हुए एक युवक गिरफ्तार. वन कर्मियों ने युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां पर न्यायायल ने युवक को 10 मई तक न्यायायिक अभीरक्षा में जेल भेज दिया. कोटद्वार रेंज अधिकारी विपिन चंद जोशी से मिली जानकारी के मुताबिक मनमोहन नेगी पुत्र सुरेन्द्र नेगी निवासी लालपुर, कोट्द्वार को ईड़ा बीट के सतीखाल क्रम संख्या 3 में आग लगाते हुए दिनांक 27 अप्रैल 2024 को समय 4.20pm गिरफ्तार किया गया… जिसे दिनांक 28.04.2024 मा0 न्यायालय मै पेश किया जहां पर न्यायालय द्वारा उसे 10 मई 2024 तक न्यायायिक हिरासत मै जेल भेज दिया गया.

Related Posts