यूथ कांग्रेस ने निगम द्वारा जनता पर थोपे जा रहे टैक्स के विरोध में राज्यपाल को प्रेषित किया ज्ञापन

by
कोटद्वार । यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम की ओर से ग्रामीण क्षेत्र की जनता पर थोपे जा रहे टैक्स के विरोध में मंगलवार को जिलाध्यक्ष विजय रावत के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी कोटद्वार के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया गया है । ज्ञापन के माध्यम से कहा है कि नगर निगम बनने के बाद निगम क्षेत्र में आए ग्रामीण क्षेत्रों में निगम की ओर से हाउस टैक्स, दुकानों पर व्यवसायिक टैक्स और खाली प्लाटों पर टैक्स सहित कई अन्य प्रकार के टैक्स लगाने की तैयारी चल रही है। इस संबध में निगम की ओर से बाकायदा सर्वे कराया जा रहा है। वहीं मुख्यमंत्री से वार्ता करने पर उन्होंने जनता से अगले दस वर्षों तक किसी भी प्रकार के टैक्स न लगाने के आदेश जारी कर दिए थे, लेकिन वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में निगम की ओर से टैक्स सर्वे किया जा रहा है, जो ग्रामीण जनता के साथ अन्याय है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि जनता को सुविधाएं उपलब्ध कराने के बाद ही टैक्स लगाया जाना चाहिए। ऐसा न होने पर यूथ कांग्रेस जन सहयोग से आंदोलन पर बाध्य होगी। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में महानगर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीन रावत, धीरेंद्र बिष्ट, महावीर रावत, राजीव कपूर, प्रमोद रावत, दीपक बिष्ट, अंकुश घिल्डियाल, मनीष चातुरी, बाबी बिष्ट सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Posts