7
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के सभी थाना व यातायात प्रभारियों को शादी तथा त्यौहारी सीजन को देखते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले विशेषकर शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सघन चैकिंग अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। शुक्रवार को दिन एवं रात्रि में चलाए गये सघन चैकिंग अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 11 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके वाहन सीज कर डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई। कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने सबसे अधिक दस वाहनों को मौके पर सीज कर उनके विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही कर उनके डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की।