7
कोटद्वार । शहीद मुकेश बिष्ट स्मृति अंतर्विद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन शुक्रवार को तीन मुकाबले खेले गए । शहीद मुकेश बिष्ट के परिवारजन डॉ उमा रावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं । मैच आरंभ से पूर्व उद्यमी स्वर्गीय रतन टाटा को मौन रख श्रद्धांजली अर्पित की गई । पहला मैच सेंट जोसेफ कॉन्वेंट ने नवयुग को 3-0 से, दूसरे मुकाबले में जीआईसी कुंभीचौड़ ने स्कॉलर्स एकेडमी को 4-0 से परास्त किया, शाम की पाली में दो एहम मुकाबले खेले गए जिनमें एमकेवीएन ने बड़ा उलट फेर करते हुए श्री गुरु राम राय को 2-1 से परास्त कर अगले दौर में प्रवेश किया । शुक्रवार का आखिरी मुकाबला सघर्षपूर्ण रहा जिसमें आरपी तेलीपाड़ा ने टाई ब्रेकर में टीसीजी को 5-4 से परास्त कर शीर्ष आठ में अपनी जगह सुनिश्चित की । शनिवार सुबह प्रथम चरण के अंतिम दो मुकाबले बलूनी और एवीएन के मध्य एवं केंद्रीय विद्यालय लैंसडाउन और आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडाउन के मध्य खेले जाएंगे ।