4
लैंसडाउन । महाविद्यालय जयहरीखाल के एंटी ड्रग सेल और एनएसएस यूनिट बीएड विभाग के तत्वधान मे विकसित भारत का मंत्र भारत हो नशे से मुक्त के अंतर्गत नशामुक्ति शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया ।
सोमवार को कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ लवनीआर राजवंशी ने सभी प्राध्यापक, छात्रों, कर्मचारियों के साथ नशा मुक्ति की शपथ लेकर किया और छात्र-छात्राओं को नशे के सामाजिक, आर्थिक, शारीरिक, मानसिक दुष्प्रभावों के विषय में बताया । तत्पश्चात भारत को नशा मुक्त बनाने के लिए चलाये जाने वाले अभियानों से परिचय करवाते हुए किस प्रकार से इसके प्रभाव से स्वयं को सुरक्षित रखा जाए, इस विषय पर संक्षिप्त चर्चा की गई । इस चर्चा में मालती, मुस्कान, अंजलि तथा सिमरन ने अपने विचार रखे । चर्चा के अन्त में भारत को नशा मुक्त करने का संकल्प लिया गया । इसके साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में महाविद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया जिसमें बरसात के कारण बन्द हो चुकी नालियों की सफाई तथा पौधों की खरपतवार को साफ किया गया । कार्यक्रम में सभी प्राध्यापक एव शिक्षणोत्तर उपाधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।