4
श्री बदरीनाथ धाम : श्री बदरीनाथ धाम तथा केदारनाथ धाम में अतिविशिष्ट अतिथियों तथा श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी है आज रविवार को भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह एवं कई अन्य अतिथियों ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये पूर्व सांसद पूनम महाजन भी सपरिवार भगवान बदरीविशाल के दर्शन को पहुंची। अतिथिगण आज रविवार पूर्वाह्न को श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे जहां श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने हैलीपैड पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की अगवानी कर माल्यार्पण किया। मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने मंदिर पहुंचने पर सभी अतिथियों का स्वागत किया।
मंदिर में दर्शन तथा पूजा के बाद श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार एवं बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह को अंगवस्त्र से सम्मानित किया तथा भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया। अतिथियों ने रावल अमरनाथ नंबूदरी से भी भेंट की तथा गांधी घाट पहुंचकर अलकनंदा नदी के पावन जल से आचमन किया।
उल्लेखनीय है कि जल्दी ही उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ तथा प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल सेवानिवृत्त गुरुमीत सिंह कार्यक्रमानुसार भगवान बदरीविशाल के दर्शन को पहुंच रहे है। आज भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के मंदिर में दर्शन के दौरान बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल, अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट वेदपाठी रविंद्र भट्ट आदि मौजूद रहे।