सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने आंगनबाड़ी सुपरस्टार कार्यक्रम को लेकर ली बैठक, अधिकारियों को दिए यें निर्देश ……..

by

हरिद्वार : मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में आंगनबाड़ी सुपरस्टार कार्यक्रम को वृहद स्तर पर आयोजित करने के उद्देष्य से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ बैठक आयोजित।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी सुपरस्टार कार्यक्रम के द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र में आने वाले बच्चे प्राइवेट स्कूलों के बच्चों के समान अपनी हॉबी/प्रतिभा को निखारें जिससे उनके आत्मविश्वास में वृद्वि होगी और उनके अन्दर छुपी हुई प्रतिभा को और अधिक निखारा जा सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ये कार्यक्रम 13 केन्द्रों पर आयोजित किया गया था जिसके सकारात्मक परिणाम दृश्टिगत हुए हैं इसलिए इस कार्यक्रम को जनपद स्तर पर विस्तार दिया जाना चाहिये जिसमें क्षेत्रीय स्तर पर स्वयंसेवकों को चिन्हित करते हुए बच्चों को नई-नई विधाओं के गुर सिखाये जायें।

मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस कार्य के लिए स्वयंसेवकों की पहचान की जाये एवं इस कार्यक्रम की बेहतरी के लिए अपने स्तर से लक्ष्य पूर्ति के प्रयास किये जायें। इस कार्यक्रम में सहयोग कर रही आई0टी0सी एवं रिलैक्सो कम्पनी को स्वयंसेवकों को चिन्हित करने के निर्देश दिये गये जो बच्चों को खेल-खेल में नवीन विधाओं को सिखा सकें। आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों/सहायिकाओं को मुख्यतः इसमें साझीदार किया जाये।

उन्हेंाने कहा कि आंगनबाड़ी सुपरस्टार कार्यक्रम से बच्चों के माता-पिता का आंगनबाड़ी के प्रति नजरिया बदल रहा है और केन्द्रों पर बच्चों की उपस्थिति भी बढ़ी। बच्चे विभिन्न गतिविधियों में रूचि ले रहे हैं इसलिए इस कार्यक्रम को ब्यापक स्तर पर किया जाना चाहिये। साथ ही त्रैमासिक रूप से बच्चों के बीच विभिन्न गतिविधियों/कौशलों को लेकर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाये । जिससे बच्चे इस तरह की गतिविधियों से और अधिक प्रोत्साहित हों। बैठक में जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुलेखा सहगल, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नलिनी ध्यानी, सुपरिटेन्डेट डीपीओ विजय दीक्षित, आईटीसी हैड सचिन, रिलेक्सो से हर्ष दत्त आदि उपस्थित थे।

Related Posts