चमोली : दो वाहनों की आमने-सामने की भिडंत में चार घायल

by

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में बदरीनाथ हाइवे पर बुधवार को झडकुला पास दो वाहनों की आमने-सामने की भिडंत हो गई थी। जिससे चार लोग घायल हो गये है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ज्योतिर्मठ भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार बदरीनाथ हाइवे पर झडकुला के पास एक टैंपो ट्रेवल और बस की आमने सामने की भिडंत हो गई। जिससे टैंपों में सवार 15 लोगों में से चार लोग गंभीर घायल हो गये थे। भिडंत इतनी भंयकर थी की टैंपो में सवार एक महिला और चालक अंदर की फंस गये थे जिन्हें मुश्किल से बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की ज्योतिर्मठ के उप निरीक्षक जगमोहन सिंह नेगी ने टीम के साथ मौके पर पहुंच कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला और गंभीर चार घायलों को उपचार के लिए सीएचसी ज्योतिर्मठ भेजा।

Related Posts