चमोली : ज्योतिर्मठ विकास खंड के बेमरू-डुमक-कलगोठ मोटर मार्ग को लेकर डीएम से मिले ग्रामीण

by

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के ज्योतिर्मठ विकास खंड के विकास संघर्ष समिति डुमक और संयुक्त संघर्ष समिति दशोली का एक शिष्टमंडल बुधवार को सैंजी लगा मैकोट-बैमरू-डुमक-कलगोठ मोटर मार्ग को लेकर जिलाधिकारी से मिला तथा अपनी समस्याओं को जिलाधिकारी को बताया।

संघर्ष समिति के संयोजक प्रेम सिंह सनवाल, अध्यक्ष राजेंद्र सिंह का कहना है कि सैंजी लगा मैकोट-बैमरू-डुमक-कलगोठ मोटर मार्ग वर्ष 2007-08 में स्वीकृत हो गया था लेकिन तब से इस मोटर मार्ग के निर्माण में गतिरोध ही चल रहा है जिस कारण आज तक इस मोटर मार्ग का निर्माण नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि इस मोटर मार्ग का निर्माण 33 किलोमीटर के लगभग किया जाना था लेकिन पीएमजीएसवाई की ओर से बिना ग्रामीणों को बताये समरेखण कर मोटर मार्ग को 29 किलोमीटर कर दिया जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया। क्योंकि इस समरेखण में डुमक गांव को छोड दिया गया था। ग्रामीण कई बार मोटर मार्ग निर्माण को लेकर धरना प्रदर्शन करते आ रहे है लेकिन उनकी आवाज को नहीं सुना जा रहा है। गांव में सड़क न होने के कारण लोग यहां से पलायन करने को मजबूर हो रहे है। सड़क के अभाव में बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, बीमारों को मुख्य मार्ग तक पहुंचाना ग्रामीणों के लिए एक परेशानी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि इस बार भी एक अगस्त से ग्रामीण आंदोलन कर रहे है। लेकिन 11 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई है। उन्होंने जिलाधिकारी से उनकी समस्या का समाधान निकालने की गुहार लगायी है। इस मौके पर अंकित भंडारी, गोविंद सनवाल, शिशुपाल सिंह, गंगा सिंह, भवान सिंह आदि शामिल थे।

 

Related Posts