कांग्रेस ने केदारनाथ उप चुनाव में मनोज रावत को किया प्रत्‍याशी घोषित

by
देहरादून : केदारनाथ विस सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना प्रत्‍याशी घोषित कर दिया है। कांग्रेस ने मनोज रावत को उपचुनाव में उम्‍मीदवार बनाया है। दिल्ली में हुई बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मनोज रावत को टिकट देने की वकालत की थी। जिसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में पैनल में भेजे गए नामों पर चर्चा हुई। इसके बाद मनोज रावत का नाम फाइनल किया गया।

 

 
रुद्रप्रयाग जनपद की केदारनाथ विस सीट पर उपचुनाव के लिए पांंचवें दिन पांच प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया, लेकिन अभी किसी का नामांकन पत्र दाखिल नहीं हो पाया है। अब तक 11 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए। गत मंगलवार से केदारनाथ उप चुनाव के लिए निशुल्क नामांकन पत्र वितरण शुरू हो गया था। पांचवें दिन पांच प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया।

Related Posts