22
कोटद्वार। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार कक्षा 1 में नव प्रवेशी बच्चों हेतु 12 सप्ताह, तीन माह का गतिविधि आधारित कार्यक्रम चलाए जाने की व्यवस्था के क्रम मे एनसीईआरटी के द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में कार्यक्रम की प्रगति के मूल्यांकन हेतु दुगड्डा विकासखंड के तीन विद्यालयों का चयन किया गया था । जिसमें 16 मई से 18 मई तक विद्यालयों के भौतिक, कक्षा-कक्ष, एवं कक्षा-1 के बच्चों का अकादमिक आकलन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार चंद, प्रभारी बीआरसी उमा बुड़ाकोटी एवं प्रभारी सीआरसी सुनील सिंह पंवार की उपस्थिति में चयनित विद्यालयों में राजकीय प्राथमिक विद्यालय नगर पालिका नंबर – तीन कोटद्वार, नंबर- 11 कोटद्वार और राजकीय प्राथमिक विद्यालय कौडिया का एनसीईआरटी के सदस्य अनिल कुमार द्वारा आंकलन किया गया उनके साथ एफआई अजय नौडियाल प्रधानाध्यापक, जयंती बिष्ट प्रधानाध्यापक, चंचल रावत प्रधानाध्यापक के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न किया गया।