एकेश्वर में वनाग्नि से वेडिंग प्वाइंट में लगी आग, लाखों रुपए का सामान खाक

by
सतपुली। तहसील सतपुली क्षेत्रांतर्गत एकेश्वर ब्लाक के ग्राम बडोली स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में वनाग्नि की चपेट में आने से मंगलवार सायं भयावह आग लग गई। निकट के जंगल में आग बुझा रही सतपुली फायर बिग्रेड यूनिट ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से जब तक आग पर काबू पाया, तब तक वेडिंग प्वाइंट की तीसरी मंजिल पर रखा लाखों रुपए का सामान खाक हो गया। राजस्व उपनिरीक्षक डबल सिंह रावत के अनुसार मंगलवार सांय सात बजे के आस-पास सतपुली एकेश्वर मार्ग पर ग्राम बडोली में स्थित ग्राम उच्चाकोट निवासी हरेंद्र रावत के हरि कृष्णा वेडिंग प्वाइंट में भयावह आग लग गई। कयास लगाए जा रहे हैं कि निकटवर्ती ग्राम पातल के जंगल में लगी आग की चिंगारी से वेडिंग प्वाइंट की तीसरी मंजिल में आग लगी है ।आग से भवन को भी क्षति पहुंची है। सूचना पर मौके पर पहुंच क्षेत्रीय पटवारी डबल सिंह रावत ने मौका मुआयना किया।

Related Posts