एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारियों ने की समीक्षा बैठक

by

कोटद्वार । माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मण्डल के अन्तर्गत जनपद पौड़ी, हरिद्वार और देहरादून की एनएसएस संचालित करने वाली शिक्षण संस्थाओं के कार्यक्रम अधिकारियों की बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोटाढ़ाक में गुरुवार को समीक्षा बैठक हुई। बैठक में माध्यमिक अपर शिक्षा निदेशक गढ़वाल मण्डल डॉ एसबी जोशी ने एनएसएस बी और सी प्रमाण पत्र परीक्षा के न्यूनतम परीक्षाफल में सुधार के लिए निर्देशित किया। समीक्षा बैठक का आरंभ मुख्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गान, एनएसएस लक्ष्यगीत व संकल्प गीत की प्रस्तुतियां दीं। एनएसएस गढ़वाल मण्डल कार्यक्रम समन्वयत पुष्कर सिंह नेगी ने बैठक का एजेण्डा प्रस्तुत किया।

बाल भारती स्कूल के प्रधानाचार्य गिरिराज सिंह रावत ने कहा कि एनएसएस समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण के कार्यों मे सहभागिता करने के लिए प्रेरित करता है। मुख्य अतिथि अपर शिक्षा निदेशक डॉ एसबी जोशी ने कहा कि एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर प्रतिशत निर्धारित मुख्य विषयों पर आधारित होना चाहिए और शिविर शीतकालीन अवकाश अवधि में ही संचालित किया जाना चाहिए । एनएसएस की बी और सी प्रमाण पत्र परीक्षा के न्यून परीक्षाफल पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश दिया कि अतिरिक्त समय देकर विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी करायी जाए ताकि परीक्षाफल में अपेक्षित सुधार हो सके। मौके पर उन्होंने एनएसएस के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कार्यक्रम समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी, पूर्व जिला समन्वयक परितोष कुमार के साथ ही विशेष सहयोग प्रदान करने वाले मण्डल कार्यालय के कार्मिकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में सतीश मौर्य, रविन्द्र भारद्वाज, मुकेश भण्डारी और सरोजनी रावत आदि शिक्षकों के साथ समस्त एनएसएस स्वयंसेवक मौजूद रहे। समीक्षा बैठक का संचालन पूर्व जिला समन्वयक परितोष रावत ने किया।

Related Posts